Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गंगाशहर। तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) गंगाशहर के पूर्व अध्यक्ष, तेरापंथी सभा के सहमंत्री तथा आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य भाई पीयूष लूणीया को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) में ATDC का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर पूरे गंगाशहर जैन समाज में हर्ष और गौरव का वातावरण है।
इस अवसर पर उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा कि “गंगाशहर के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित दायित्व मिलना पूरे नगर के लिए गौरव की बात है।” संघ की सेवा करने का मौका मिले यह सौभाग्य की बात है। व्यक्ति कोई भी दायित्व लेने से पूर्व आत्मचिंतन करके ही दायित्व ग्रहण करे जिससे व्यक्ति, परिवार, व्यापार और समाज सब का कल्याण हो सके ऐसी प्रेरणा मुनि श्री ने दी।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नवरतन बोथरा ने कहा कि पीयूष लूणीया वर्तमान में सभा में सहमंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने पूरी सभा की टीम की ओर से हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
तेयुप गंगाशहर अध्यक्ष एवं अभातेयुप सदस्य ललित राखेचा ने कहा कि “भाई पीयूष पिछले अनेक वर्षों से अभातेयुप में सेवाएं दे रहे हैं। मेरे लिए यह विशेष गौरव की बात है कि अभातेयुप में हमारे साथ कार्य करते हुए और मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। वे संघ और संघपति की सतत सेवा में निरंतर आगे बढ़ते रहें — यही शुभेच्छा।”
इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष नवरतन बोथरा, उपाध्यक्ष पवन छाजेड़ एवं तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने पताका पहनाकर भाई पीयूष लूणीया का अभिनंदन किया।

Author