Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा, बीकानेर के तत्वावधान में जिले के विशेष आवश्यकता वाले 150 बालक बालिकाओं का दल शनिवार को वापस बीकानेर पहुंचा। समावेशित शिक्षा प्रभारी कृष्णकुमार शर्मा और जिला समन्वयक अमित साध के नेतृत्व में तीन दिवसीय एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत दिव्यांग बालक बालिकाओं को चित्तौड़ भ्रमण के दौरान दार्शनिक स्थल सेठ सांवरिया मंदिर, विजय स्तम्भ एवं दुर्गों का भ्रमण करवाया गया। दल प्रभारी रामदान चारण ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बारीकी से दार्शनिक स्थलों का भ्रमण एवं वहां के इतिहास की जानकारी दी गई।
भ्रमण दल में कार्यक्रम अधिकारी विष्णुदत्त जोशी, योगेश व्यास, महेश चौधरी, विक्रम प्रजापत, धीरज पारीक और दामोदर भाटी सहयोगी के रूप में साथ रहे।

Author