यूनिटी कप की ऑक्सन सैरेमनी मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अभिनव पहल










बीकानेर,अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की यूवा ईकाई द्वारा खेलों के माध्यम से समाज में एकजुटता और युवा वर्ग में समन्वय के उद्देश्य से आई पी एल की तर्ज पर बाक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वैश्य समाज के सभी घटको के युवा प्रतिनिधि व खिलाडी भाग लेगें। आयोजन संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि युनिटी कप 2025 के मुख्य प्रायोजक बीकाजी गु्रप के है इस टुर्नामेन्ट का उद्देश्य खेलों के माध्यम से समाज के युवाओ को एकजुट करना व एक प्लेटफॉम पर लाना है मुख्य प्रायोजक बीकाजी गु्रप के दीपक अग्रवाल सहित समाज के वैश्य बंधुओं ने इस अभिनव पहल की सराहना की है। मुख्यतः 10 युवा उद्यमी मंगलवार को होने वाले ऑक्सन में बीडिंग के माध्यम से खिलाडियों को चयन करेगें। जिसमें प्रत्येक टीम में एक आईकन प्लेयर सहित नौ खिलाडियों का चयन एक टीम ऑनर करेगें। सह-संयोजक व युथ विंग के सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि अबतक सौ से अधिक खिलाडियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया चयन पश्चात् खिलाडी 6 से 9 नवम्बर तक होने वाले मैच में खेलेगें। सभी खेलों का आयोजन रानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 360 टर्फ में आयोजित होगें। सह-संयोजक अंकित बाफना व सिद्धार्थ पेडीवाल सयुक्त रूप से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है उन्होने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज के युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप न केवल व्यवसाय में वृद्धि बल्कि आपसी भाईचारा व घनिष्टता बढेगी। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा अध्यक्ष मुदित खजांची ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में उत्साह है खिलाड़ी पंजीकरण बंद होने के बाद भी लगातार खिलाडियों के खेलने के लिए कॉल आ रहे है। जिससे इस आयोजन के सफल होने का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। आयोजन की तैयारी बैठक में अध्यक्ष विनोद बाफना, संजय जैन सांड, विजय बाफना विनोद धानूका, राजेश गोयल, सुरेन्द्र जैन, मुदित नाहटा, लोकेश करनाणी, नमन नाहटा, यशु चाण्डक, अश्लेष अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल सागर, कृष्णा चाण्डक ने अपने विचार प्रकट किए।
