









बीकानेर,देवकुंड सागर स्थित श्री करपात्री स्वामी निरंजनदेव तीर्थ कीर्ति प्रन्यास,धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय राम लक्ष्मण भजनाश्रम देवीकुंड सागर में छप्पन भोग का आयोजन सोमवार को किया गया है।
आश्रम के व्यवस्थापक पंडित शंकरदयाल शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति सदगुरुदेव सर्वेश्वरानंद जी सरस्वती जी महाराज एवं श्रीधरानंद जी सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में समारोह पूर्वक अन्नकूट का आयोजन होगा।
वेदाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में देश के अनेक हिस्सों से आश्रम से सम्बद्ध और गुरुद्वय के शिष्य अनुयाई भाग लेने के लिए आएंगे।
उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे आरती और प्रवचन के बाद छप्पन भोग का महाप्रसाद होगा जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है।
