Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज अल मदद वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर की और से पहला रक्तदान शिविर का आयोजन छींपा सामुदायिक भवन मोहता सराय में रखा गया । मंच संचालन अब्दुल कदीर गौरी व जाकिर हुसैन ने किया । उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में काजी शाहनवाज हुसैन शहर काजी बीकानेर, स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी , ज्ञानी बलविंदर सिंह  गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रानी बाजार , संदीप थॉमस प्रिंसिपल बीबीएस चर्च जयपुर रोड , पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, संतोषानंद महाराज व सर्व समाज के गणमान्य बंधुओ की शिरकत रही ।।

संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार राजकुमार खड़गावत ने बताया कि अल मदद वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 101 यूनिट ब्लड डोनेट किया ।
पी बी एम अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व पूरी टीम का सहयोग रहा ।

संस्थान अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने बताया कि सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो प्रदान किए गए । और रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग करने व पधारने वाले समस्त जनों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।।

अवसर पर संस्था के मो जुनैद खान, रमजान अली , अकरम जगजोत , सांवर राईका, राजकुमार खड़गावत , इरफान अली भाटी मोहम्मद अयूब लोदा , सद्दाम हुसैन मोहम्मद , अकरम राव , तनवीर खान, पूर्ण सिंह , मोहम्मद असलम , आनंद शर्मा , सलमान रंगरेज , राहुल सुथार , मोहम्मद अनवर अनीश उस्ता , इमरान टाक आसोपा , सोहेल ख़ान, शहजाद भाटी, शेर मोहम्मद आदि ।

खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोयब भाई, जमीअत ऑल मा ए हिन्द के इमरान जी, टीम रियाद से फरियाद अली खान, टीम फिक्र ए मिल्लत बल्ड हेल्पलाइन सोसायटी से बबलू कायमखानी, आबिद राठौड़, सिकन्दर राठौड़, अबरार कायमखानी, साबिर राव, अब्दुल रहीम नागौरी, आसिफ उस्ता आदि ।

असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के पदाधिकारी सेवादार सहयोग में रहे ।

पूर्व चेयरमैन यूआईटी मकसूद अहमद ,डॉक्टर अबरार पंवार, नर्सिंग प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद, पूर्व पार्षद अकबर खादी, डॉक्टर कन्हैया लाल कच्छावा , डॉक्टर एल के कपिल,बीकानेर यूनिक संग्रहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा लक्ष्मीनाथ घाटी पानी की टंकी के पास  साकिर हुसैन चौपदर  गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author