









बीकानेर ,गांव दुलचासर के विकेश कुमार एवं सोनल मूंधड़ा परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर श्री महामंडलेश्वर साध्वी करुणा गिरी महाराज ने मनु शतरूपा का प्रसंग का विस्तार करते हुए कपिल मुनि द्वारा अपनी माता देहुती को सांख्य दर्शन की कथा सुनाई। भगवान नरसिंह अवतार वामन भगवान की कथा का वृतांत बताते हुए ध्रुव चरित्र का व्याख्यान किया। कथा में आए हुए श्रद्धालुओं ने कीर्तन पर नृत्य करते हुए लगाए जयकारे। मूंधड़ा परिवार द्वारा सुंदर व्यवस्थाएं की गई है कथा में आने वाले सभी अतिथियों का मूंधड़ा परिवार कर रहे हैं स्वागत सत्कार। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ियों की व्यवस्था गई है गोपालसर देराजसर टेऊ सूडसर कोटासर आदि आसपास के गांव में बसों की व्यवस्था की गई है।
