Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार को दो सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक ने बंगलानगर में ओम शिव लाइब्रेरी से केवल राम के घर तक, रोहित भंडार से केवलराम के घर तक और रोहित दूध भंडार से लक्की हेयर सैलून तक 118 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा सर्वोदय बस्ती में सुरजा राम कूकणा के घर से अर्जुनराम के घर तक तथा रामदयाल सारण के घर के पास वाली गली, भैरूंजी मंदिर से पूगल रोड तक 121 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और इनके सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में इन सभी सड़कों पर आवागमन सुचारू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दोनों कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में करवाए जा रहे हैं। विधायक ने सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे अतः अधिकारी इन सभी कार्यों को पूर्ण गंभीरता से लें।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। स्थानीय नागरिकों से इन योजनाओं का प्रचार करते हुए, जरूरतमंद लोगों तक इनकी जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया।
इस दौरान बद्रीराम जाखड़, नंदराम कूकणा, रामचंद्र गोदारा, चुन्नीलाल ज्यानी, रामदयाल सारण, रामदेव कसवां, गोपाल जाखड़, गिरधारी मूंड, ओम प्रकाश गोरछिया, नारायण सियाग, श्रवण सारण, कानाराम भादू, लालचंद सियाग, मोहन कूकणा, लूणाराम मूंड, जगदीश लेघा, जेठाराम सियाग सीताराम पवार, अर्जुन कुमावत, भोपाल सिंह, पुखराज भार्गव, मनीराम आचार्य, तोताराम चौधरी, सुखराम सारण, शिवजी कुमावत, हरिकिसन जाट, सोहन सिंह, जुगल सोनी, निरंजन आचार्य आदि मौजूद रहे।

Author