
सिंथल(बीकानेर),अखिल भारतीय वॉलिबाल प्रतियोगिता का आगाज आज से दूधिया रौशनी में होंगी सभी प्रतियोगिताये (23अक्टूबर 25 बीकानेर) बीकानेर की ग्रामीण अंचल में अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ का आयोजन आगाज गुरुवार दिनांक 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने जा रहा है यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में होंगी जिसमें पूरे देश की करीब 60 टीमों का आमंत्रित किया गया है, वॉलीबॉल का भव्य आयोजन शाम को 6:30 बजे से आरंभ होगा आयोजन समिति अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इसमें स्मेसिंग/ पासिंग महिलाओं व पुरुष, गुजरात प्रदेश की सफेद शूटिंग बॉल अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज सफेद शूटिंग बॉल ऑल इंडिया लेदर बॉल शूटिंग कच्ची और पक्की महिला पुरुष साथ ही इंडियन ऑयल रेलवे हरियाणा पंजाब गुजरात राजस्थान की कई जिलों की टीम में भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे