Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से गौचर,गाय व ओरण बचाने व 188 गांवों को बीडीए के चंगुल से संरक्षण हेतु आज मोहता भवन में बैठक रखी गई है बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरधारी महिया द्वारा की गई, पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गौचर बचाओ आंदोलन को बीकानेर जिले के आम जन तक ले जाना होगा, ताकि आम जनता को शासन प्रशासन की कारगुज़ारी के बारे में पता चल सके, इस आंदोलन को गंभीरता से चलाना होगा, बैठक को सूरजमाल सिंह नीमराना, किसान नेता जेठाराम लाखुसर, मिलन गहलोत, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, भारतमाला संघर्ष समिति अध्यक्ष छोगाराम तरड़, खेत मजदूर यूनियन अध्यक्ष शीशपाल नायक, खेत मजदूर यूनियन संयुक्त सचिव महेंद्र बारूपाल, जिला कमेटी सदस्य मुकेश मेघवाल , गौचर आंदोलन नेता सत्यनारायण सोलंकी ने बैठक को संबोधित किया, और सभी वक्ताओं आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया, बैठक में 9 सदस्य जनसंपर्क कमेटी का गठन किया गया, जो आमजन, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठनों, वार्ड कमेटियो मीडिया, प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर आंदोलन से जोड़ने का काम करेगी,और बैठक में 29 अक्टूबर को एक दीपक गौचर के नाम से दीपदान कार्यक्रम भागीदारी करने और 9 नवम्बर को विस्तारित बैठक का निर्णय लिया गया, बैठक का संचालन अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन बीकानेर के जिला सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा ने किया,

Author