
बीकानेर,बीकानेर दौरे पर आए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहाकि आगामी 29 तारीख को आरएलपी की सातवीं वर्षगाठ पर बीकानेर में आरएलपी की बड़ी रैली के माध्यम से नई हुंकार भरेगी और सात संकल्प के माध्यम से प्रदेश से कांग्रेस व भाजपा को हटाने का काम करेगी। वही उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहाकि राजस्थान में लायन आर्डर नाम की कोई चीज नहीं रही यहां खुले आम अपराधी घूम रहे हैं एक-47 चला रहे हैं बाहर की पिस्टल चला रहे हैं लाकर सस्ते में शूटर आ रहे हैं लाख 50 हजार के वह मार कर चले जाते हैं यहां दूसरे लोग उसकी सुपारी लेते है पहले के समय आतंकी संगठन जिम्मेवारी लेते थे वैसे ही आजकल गैंगस्टर सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हैं कि हमने यह किया है राजस्थान को नजर लग गई और वसुंधरा गहलोत या गहलोत और भजनलाल आपस में मिले हुए हैं इसलिए अपराधियों के हौसले बढ़ गए राजस्थान में कुछ बड़े एनकाउंटर होने चाहिए और अपराधियों के साथ अपराधियों जैसा ही शुल्क होना चाहिए राजस्थान में कई एनकाउंटर हुए जिससे नेता डरने लग गए अपराधी डरने लग गए। कल जारी सूची अशोक गहलोत के घर से ही जारी हुई है सारे के सारे वही लोग हैं जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार बचाई इसलिए इनाम स्वरूप यह बड़े पद दिए जा रहे हैं अगर यही लोग होंगे तो ना इंटेलिजेंस रहेगा ना अपराध मुक्त होगा अपराध ही अपराध होगा राजस्थान में। सीएम भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत भी मिले हुए है।