
बीकानेर,खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने मंगलवार को विधायक सेवा केन्द्र पर बीकानेर शहर सहित खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान कोटा कृषि विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. विमला डूंकवाल भी मौजूद रही। विधायक ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनहित के अनेक कार्य किए हैं। इनसे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलजुल कर बीकानेर की परम्परा के अनुसार दीपों का त्यौहार मनाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह स्नेह हमेशा बना रहे। इस दौरान अनेक विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने डाॅ. डूंकवाल को कुलगुरु बनाए जाने की बधाई दी और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। विधायक ने सभी का मुंह मीठा करवाया और आमजन की समस्याएं सुनी।