
बीकानेर,शहर के लिए समर्पित सामाजिक संगठन टीम ऑवर फॉर नेशन ने इस रविवार अपना नियमित सफाई अभियान करणी सिंह स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित किया।
पिछले कुछ समय से छोटे खिलाड़ी इस मैदान में स्वयं सफाई करने को मजबूर थे। मैदान में झाड़ियाँ, गड्ढे और पेड़ उग आए थे, जिससे खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे और उनकी बास्केटबॉल बार-बार खराब हो रही थी। वहीं निर्माण कार्य के कारण जमा मलबा और कचरा मैदान को अनुपयोगी बना रहा था। खिलाड़ियों की इस पीड़ा को देखते हुए टीम ऑवर फॉर नेशन ने इस रविवार का सफाई अभियान उनके साथ समर्पित किया।
टीम ने मैदान से झाड़ियाँ, कचरा और निर्माण सामग्री को हटाकर मैदान को खेलने योग्य बनाया। बास्केटबॉल कोच सुश्री निशा लिम्बा ने टीम का आभार जताते हुए कहा कि “यह पहल न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे शहर के खेल वातावरण के लिए प्रेरक है।” उन्होंने टीम को एक स्मृति चिन्ह (मॉमेंटो) भेंट कर धन्यवाद दिया।
टीम ऑवर फॉर नेशन वर्ष 2016 से बीकानेर में सक्रिय है, – कुछ समय राष्ट्र के नाम’ के विचार से स्थापना की थी। टीम के सभी सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं और पूरी तरह स्वैच्छिक भावना से कार्य करते हैं — बिना किसी चंदे, शुल्क या सरकारी सहायता के। टीम का उद्देश्य नागरिकों में यह भावना जगाना है कि “शहर हमारा है, सफाई हमारी जिम्मेदारी है।”
आज के अभियान में टीम ऑवर फॉर नेशन के अनेक सदस्य और युवा खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
टीम ने यह संकल्प लिया कि इस मैदान की संपूर्ण सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी झाड़ियाँ और पेड़ पूरी तरह हट नहीं जाते।
यह अभियान न केवल सफाई का कार्य था, बल्कि युवाओं के सपनों और खेल के प्रति शहर की जिम्मेदारी का प्रतीक भी बना।
टीम ने यह सुनिश्चित किया कि मैदान फिर से खेलने योग्य बने और आने वाले रविवार तक यहां से सभी झाड़ियाँ पूरी तरह हटा दी जाएँ।
कोच निशा लिम्बा ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम शहर के युवाओं में नई ऊर्जा और विश्वास जगाने वाला है।
आज के अभियान में शामिल रहे:
भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ. फारूक अहमद, इंदर सिंह, दीपा सिंह, मनोज सोनी, वंदना शर्मा, सुधीश शर्मा, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, गुरमोहन सेठी, पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. विशाल मलिक, माणक व्यास, मोह हसन, सुशील यादव, गजेन्द्र सरीन, वसंत दास, शक्ति सिंह सेरूना, राम हंस मीणा और सीए वसीम रज़ा।
खिलाड़ियों में शामिल रहे:
दीक्षिता, कनक, रौनक, तनिष्का, लक्षिता, सोमिल, विराज, विष्णु, मीट, तनिष्क, तन्मय, निमांश, रिशाद, उदय, आदित्य, अभिषेक, जयकिशन, आदित्य तंवर, आनंद गहलोत और कोच निशा लिम्बा।