
बीकानेर,खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और कोटा कृषि विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. विमला डूंकवाल ने रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।
विधायक डॉ. मेघवाल ने डॉ. डूंकवाल को कुलगुरु बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। विधायक ने मुख्यमंत्री से खाजूवाला के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों के बारे में बताया।
डॉ. विमला डूंकवाल ने विश्वास दिलाया कि वे राज्य सरकार द्वारा दिए गए दायित्व को हुए पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगी तथा कृषि विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।