Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मलेशिया में मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता भारत के पीयूष सोढ़ी और श्रीमती रमनदीप कौर सोढ़ी के बीकानेर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। सोढ़ी दम्पति दिल्ली ट्रेन से आए, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उनके प्रशंसकों ने पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया। मोहित अरोड़ा के नेतृत्व में विजय जुलूस बीकानेर स्टेशन से रवाना हो कर स्टेशन रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा , दाऊजी मंदिर रोड , मोहता चौक, जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल, सर्वोदय बस्ती रोड और मुक्ता प्रसाद कॉलोनी होते हुए लालगढ़ स्टेशन के सामने पहुंचा। जहां सोढ़ी दंपति का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में इस अवसर पर जबरदस्त आतिशबाजी कर मिठाइयां वितरित की गई। डीजे की धुन पर प्रशंसक नाचते गाते हुए पहुंचे। लोगों ने पदक विजेता पीयूष और अमनदीप कौर को फूलों से लाद दिया। इस अवसर पर उनके कोच, गुरुजनों, बुजुर्गों और पीयूष के माता-पिता का भी सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में सतपाल अरोड़ा, अमरजीत, श्रीमती रीटा अरोड़ा, सत्तार, जाकिर, भरत प्रजापत, रिंकू, रवि व हीरु समेत अनेक लोग शामिल थे।
पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने बताया कि पीयूष ने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक और वॉरियर्स में रजत पदक जीता है। इसी प्रतियोगिता में श्रीमती रमनदीप कौर सोढ़ी ने वूमेन फिगर व ग्लैमर में रजत पदक तथा मोनिकिनी में कांस्य पदक प्राप्त किया है। श्रीमती रमन कौर सोढ़ी पदक विजेता पीयूष सोढ़ी की धर्मपत्नी है।
सोढ़ी दंपति की इस सफलता पर बीकानेर के खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
दीपक अरोड़ा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में धंसती जा रही है, ऐसे में पीयूष और अमनदीप की यह सफलता युवाओं को प्रेरित करेगी। ये पदक नई राह दिखाएंगे, युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

Author