
बीकानेर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव के अवसर पर आयोजित पथ संचलन का नया कुआ क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
इस अवसर पर दीपक सिंह दहिया, विशाल भार्गव, एड. गोविन्द सिंह कच्छावा,अशोक सौलंकी, मुलचन्द नाथ, राकेश कमल, मनोज दैया, विजेन्द्र नाथ, नवीन, मनोज नायक, धर्मचंद सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पथ संचलन के दौरान नया कुआ क्षेत्र “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। लोगों में विशेष उत्साह और देशभक्ति का जोश देखने को मिला।