Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच द्वारा आयोजित दो दिवसीय “सीए स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2025” का समापन जोश, उत्साह और खेल भावना से भरपूर माहौल में हुआ। यह आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को संपन्न हुआ, जिसमें इनडोर गेम्स के मुकाबले आईसीएआई ब्रांच भवन में तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मैच सादुल स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गए।

क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में सीए स्ट्राइकर नेपसार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राइजिंग फीनिक्स को हराकर “सीए स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2025” की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि राइजिंग फीनिक्स उपविजेता रही।

🏆 मैन ऑफ द सीरीज़ – हैरी सुथार
🏅 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ – ऋषि राज खत्री
🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – वंशुल भूरा

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति उत्साह को प्रोत्साहित करना है।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने कहा कि ब्रांच विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन निरंतर करती रहेगी।
ब्रांच सचिव सीए सुमित नौलखा ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और खेल भावना से भर दिया है।
कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद ने आयोजन की सफलता के लिए सभी खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की।

सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। यह विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल को विकसित करते हैं। बीकानेर ब्रांच विद्यार्थियों के लिए ऐसे आयोजन भविष्य में भी करती रहेगी।”

ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा ने कहा कि “इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा दिखाया गया उत्साह और समर्पण प्रेरणादायक रहा। खेल जीवन में सकारात्मकता और संतुलन लाते हैं, जो एक सफल प्रोफेशनल के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

साथ ही मेघा राजपुरोहित (उपाध्यक्ष, सीआईकासा), अर्पना गोयल (संयुक्त सचिव, सीआईकासा) एवं केशव पुरोहित (कोषाध्यक्ष, सीआईकासा) ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन समिति ने योगेश भाटी और केशव पुरोहित के उत्कृष्ट समन्वय एवं प्रबंधन की सराहना करते हुए दोनों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सदस्य और स्वयंसेवक उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Author