Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर से 25 किलोमीटर दूर जोड़बीड क़े कोटडी गांव में स्थित जलदाय विभाग का ट्यूबवेल पिछले तीन चार दिन से खराब पड़ा है जिसके कारण इस क्षेत्र में हजारों की सख्या में गौधन एवं पक्षी प्यास क़े मारे इधर उधर भटक रहे है, वन विभाग क़े कर्मचारी किशोर सिँह की सुचना पर बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने मौके पर सेवा योजना क़े महामंत्री छोटूलाल चुरा को भेजा और तुरंत टेंकरो की व्यवस्था करवाकर पशुओं की प्यास बुझाई एवं अन्य दानदाताओं ने भी सहयोग किया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने जलदाय विभाग क़े अधिकारियो से शनिवार और रविवार को सम्पर्क किया उन्होंने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया किन्तु उक्त समस्या का अभी तक समाधान विभाग द्वारा मौके पर पहुंच क़र नहीं किया जिससे इस क्षेत्र क़े लोगो में भारी रोष है l शनिवार को मौके पर मौजूद सेवा योजना क़े कर्मठ महामंत्री छोटूलाल चुरा, किशोर सिँह, महावीर सिँह, श्रवण सिँह और अमानाराम कुंभार ने खेली की सफाई क़े साथ गोवंश और पक्षियो की टेंकर डलवाकर प्यास बुझाई इस पुनीत कार्य में बीकानेर सेवा योजना क़े अलावा अन्य दानदाता गौभक्त सहयोग क़र रहे है l

 

Author