Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,पुलिस थाना गंगाशहर की बड़ी कार्रवाई,मंगलम सिटी के फ़्लैट नंबर 742 में जुआ खेल रहे जुआरियों को दबोचा कल रात्रि मुखबिर सूचना मिली की मंगलम सिटी में फ़्लैट नंबर 742 में जुवारी रुपयों का दाँव लगाकर ताशपत्ती खेल रहे हैं जिस पर मोनिका si ic /sho के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई तो मौक़े से छह जुआरीयो को पकड़ा गया जिनके जिनके क़ब्ज़े से 43000 रुपया व एक जुआरी ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़े से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई जिस पर ओमप्रकाश लखारा व अन्य पाँच जुआरियों के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत जुआ खेलने पर अपराध धारा 3/4 rpgo और 112 बी एन एस व ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़ा से अफ़ीम बरामद होने पर अपराध धारा 8/18 ndps धारा में गिरफ़्तार किया गया!- दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र विशेष टीमों का गठन कर जुआरियों पर बी एन एस के नवीनतम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author