
बीकानेर, स्मृति शेष रामेश्वर डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष,पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख अपनी सांसारिक यात्रा दिनांक 03/10/2025 शुक्रवार को पूर्ण करके प्रकृति में विलीन हो गए हैं। उनकी स्मृति एवं आत्मिक शांति के लिए शहर व देहात कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शनिवार प्रातः 11:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी(देहात),सूरज टॉकीज रोड, रानी बाजार,बीकानेर में रखा गया,उसके बाद नोखा विधानसभा के दोनों ब्लॉकों शहर व देहात की संगठन सृजन अभियान की मीटिंग राष्ट्रीय सचिव व अभियान प्रभारी राजेश लिलोठिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने स्व.रामेश्वर डूडी के 12 दिवसीय शौक के कारण नोखा में मीटिंग नहीं करने के आग्रह को मध्यनजर रखते हुए नोखा की संगठन सृजन अभियान की मीटिंग बीकानेर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संगठन सृजन अभियान प्रभारी राजेश लिलोठिया ने कहा कि संगठन से नेता बनते हैं न कि नेता से संगठन।इस अभियान का उद्देश्य है जिला कांग्रेस कमेटियों को मजबूत बनाना, सशक्तिकरण और जवाबदेही प्रणाली को नया रूप देना। इसी संदर्भ में हमने जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों व ब्लॉकों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों, पूर्व पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों से व्यापक और गहन परामर्श किया है।अब हम सम्पूर्ण जिले की रिपोर्ट तैयार कर अंतिम निर्णय के लिए आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।उन्होंने काफी लोगों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया तथा एकांत में भी मुलाकात की।
इस मीटिंग को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि हमने जिले के तमाम कांग्रेसजनों को साथ लेकर एकजुटता से कार्य करने का प्रयास किया है। फिर भी शीर्ष नेतृत्व यदि परिवर्तन करता है तो हम भरोसा दिलाते हैं कि हम कार्यकर्ता के रूप में सदैव पार्टी के साथ कार्य करेंगे।
मार्शल ने बताया कि इस मीटिंग में भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,लूणकरनसर प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड,केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, पीसीसी प्रवक्ता राय सिंह गोदारा,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, उमा सुथार,पूर्व विधायक रेवतराम पवार,पीसीसी महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला,जियाउर्रहमान, पीसीसी सचिव साजिद सुलेमानी,शिवलाल गोदारा,मनीष गोदारा मक्कासर, अंकित गोयल, सुषमा बारूपाल, जुगल हटिला, नोखा शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम लिलड़,नोखा देहात अध्यक्ष रामनिवास तर्ड,डॉ प्रीति मेघवाल,धाइ देवी, अर्जुन राम कूकणा आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस श्रधांजलि सभा में नोखा ब्लॉक, मण्डल कांग्रेस कमेटियों के समस्त पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, जिपस,पंसस,
बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों,विभागों, प्रकोष्ठों के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।