
बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय में किसानों एवं पशुपालकों ने शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री की “पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्म निर्भरता मिशन” के ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा और सुना। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में लूनकरणसर, गाढवाला, बंबलू एवं कतरियासर के लगभग 98 पुरूष व महिला पशुपालक व किसान शामिल रहे। माननीय प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह योजनाएं पशुपालकों एवं किसानों को आधुनिक तकनीक से पशुपालन एवं कृषि को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने उपस्थित पशुपालकों से संवाद भी किया और विश्वविद्यालय की प्रसार एवं अनुसंधान गतिविधियों से अवगत करवाया। पशुपालकों को पशुपालन के वैज्ञानिक तरीके एवं नई तकनीको को अपनाकर पशुपालन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु सुझाव दिया। अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता डेयरी कॉलेज प्रो. राहुल सिंह पाल एवं निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी ने पशुपालकों एवं किसानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेश नेहरा, डॉ. अशोक डांगी, डॉ. प्रमोद धतरवाल, डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ. सुनीता पारीक, डॉ. अशोक गौड़, डॉ. अशोक उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में डॉ. सुनील जांगीड़, डॉ. प्रियंका कडेला, डॉ. दिवाकर, डॉ. संजय मेहला का सहयोग रहा। कार्यक्रम समापन पर पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त निदेशक प्रसार डॉ. देवीसिंह ने किया।