
बीकानेर,शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वाधान में बहुआयामी कवि कथाकार डॉ. शंकरलाल स्वामी की हिंदी और राजस्थानी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। स्वामी सदन में आयोजित लोकार्पण समारोह में में डॉ स्वामी के रचनाकर्म पर चर्चा के साथ नगर की संस्थाओं द्वारा डॉ स्वामी का अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंग्यकार संपादक डॉ अजय जोशी ने कहा कि डॉ स्वामी की हिंदी राजस्थानी कविताओं में माटी की सुगंध है । उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी ने अपनी रचनाओं में मौलिक कथ्य, सहज भाषा, आम आवाम की आवाज को अभिव्यक्त किया । कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक़ कादरी ने कहा कि डॉ स्वामी बहुआयामी रचनाकार है जिन्होने हिंदी राजस्थानी में गजल, कविता, दोहे, कहानी, लघुकथा, रेखाचित्र, यात्रा वृतांत, संस्मरण आदि विधाओं में सृजन किया है। उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी ने अपने काव्य सृजन में गजल को नए रूप में परिभाषित किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्णा आचार्य ने कहा कि डॉ. स्वामी मर्म, कर्म व धर्म को निभाते हुए साहित्य रचते, गढ़ते है । उन्होने कहा कि डॉ स्वामी अपने गहन अनुभवों के साथ वर्तमान परिस्थिति को विचारों के साथ गीत कविता ग़ज़ल को शब्दों में ढाल सुन्दर पुस्तक का मूर्त रूप पाठको तक पहुंचाते है।
लोकार्पित पुस्तक “गजल गोठ” पर डॉ. समीक्षा व्यास ने पत्रवाचन करते हुए कहा कि डॉ स्वामी की ग़ज़लें अध्यात्म और दर्शन की ओर ले जाती है जो आत्मा से परमात्मा तक की यात्रा करने वाली हैं । उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी की रचनाओं में जीवन के विविध विषय यथा प्रेम, भाईचारा, त्योहारों के रंग, स्त्री विमर्श, तिरंगा, संविधान, परदु:ख, कातरता, भ्रष्टाचार विषयों पर लिखी गई है। उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी कबीर मीरा और रसखान जैसे संतो के आदर्शों के साथ राम स्तुति कर अंत में कवि स्वयं को श्री राम के चरणों में ही समर्पित करते दिखाई देते हैं।
लोकार्पित ग़ज़ल संग्रह “गजल गुलाल-मुक्तक माल” पर डॉ. कृष्णलाल विश्नोई ने पत्रवाचन करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने में डॉ. स्वामी की पुस्तकें लाजवाब हैं। उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी की पुस्तके जीवन में नया मार्ग दिखाती हैं ।
लोकार्पित राजस्थानी पुस्तक “राज-काव्य” के पत्रवाचन करते हुए डॉ.गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि डॉ. शंकरलाल स्वामी के राजस्थानी हाइकु : सामाजिक यथार्थ और मानवीय चेतना के पैरोकार है। उन्होंने कहा कि डॉ. स्वामी राजस्थानी साहित्य में आधुनिक संवेदनशीलता और जनजीवन के चितेरे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने डॉ. शंकरलाल स्वामी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर पत्रवाचन किया । कार्यक्रम में शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान तथा बागेश्वरी संस्थान द्वारा कवि शंकरलाल स्वामी का अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन मोहम्मद सलीम सोनू ने किया।
कवि कथाकार डाॅ.शंकरलाल स्वामी ने अपना रचनात्मक सृजन साझा करते हुए कहा कि लेखन कार्य चिकित्सा कर्म से कठिन कार्य है। जब तक भाषा और शब्द संयोजन की कला का ज्ञान नहीं होता कलम काग़ज़ पर चल ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि गद्य की अपेक्षा छंदबद्ध पद्य की रचना और भी दुरूह कार्य है। यह सब साधना से ही संभव है
कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कवियत्री डॉ. ज्योति वधवा, खुशी और दिव्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिक्षिका सुनीता स्वामी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल छंगाणी ने किया। डॉ श्रीकांत स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकार्पण समारोह में प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ. एस एन हर्ष, डॉ. बसन्ती हर्ष, बागेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया, कवि शिवशंकर शर्मा, कवि जुगलकिशोर पुरोहित, पत्रकार कौशलेश गोस्वामी, सुभाष विश्नोई, इसरार हसन क़ादरी, डॉ.मोहम्मद फारूक चौहान, गोविंद जोशी, राधा वैष्णव, दिनेश वैष्णव सहित नगर के गणमान्य उपस्थित थे।