
बीकानेर,हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम सूरसागर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन 216 विद्यार्थी शामिल हुए। मेला संयोजक परमेश्वर स्वामी ने बताया कि मेले में जिले की राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के कुल 216 विद्यार्थियों का ऑनलाइन 157 और 59 विद्यार्थियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ। शुक्रवार को मॉडल,क्विज और सेमीनार तीन गतिविधियों का संचालन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। मॉडल में 8 श्रेणियों में सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में पंजीकृत विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार प्रतियोगिता में पंजीकृत विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम राउंड में 27 एवं द्वितीय राउंड में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से तीसरे चरण के लिए 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मोहर सिंह सलावद ने बताया की मॉडल,क्विज और सेमीनार के फाइनल चरण शनिवार को होगा। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में संयोजक परमेश्वर स्वामी,प्राचार्य महेंद्र सिंह शेखावत,संजय गिरधर, सुशीला जयपाल,सीता राम डूडी,प्रमोद शर्मा, मंजू सहारण ,अनिल स्वामी,अनिल कुमार धारणिया,अरुण अरोड़ा,राजीव गौतम,केशव यादव,शिव कुमार टांक,मोहर सिंह सलावद सहित सभी प्रतियोगिता के जज उपस्थित रहें।