
बीकानेर,मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला खातेदारी की जमीन कुछ लोगों ने अवैध तरीके से भूखण्ड काटकर बेच दी। इस मामले को लेकर जस्सूसर गेट निवासी ६५ वर्षीय श्रीमती नवलखी देवी पत्नि मोहनलाल राठी ने एमपी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडि़त ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चकगर्बी में मेरी खातेदारी की कृषि भूमि का नामांतरण क्रमांक २९६ एवं ४०६ मेरे नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। इसमे करीब ४.५ बीघा पक्की भूमि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निकट स्थित है। जिसके राजस्व खसरा नंबर १६३, १०४२/३६५, १६५ उपनिवेशन खसरा नंबर ७५१ है। पीडि़ता का आरोप है कि चन्द्र प्रकाश गहलोत, बुलाकी गहलोत, ईश्वर दयाल, शंकलाल एवं अन्य लोगों ने भू-माफिया के साथ मिलकर मेरी भूमि के कुछ हिस्सों का गैरकानूनी रूप से विक्रय कर दिया है। आरोपियों ने अपने हिस्से से अधिक भूमि बेच दी है इनकी यह कार्यवाही धोखाधड़ी, जालसाजी, षडयंत्र एवं अवैध कब्जे की श्रेणी में आती है, जिससे मुझे आर्थिक हानि, मानसिक परेशानी एवं मेरी भूमि पर अतिक्रमण का खतरा उत्पन्न हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।