
बीकानेर,पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक पद्मश्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथी बुधवार को बीकानेर में लोजपा (आर) की ओर से श्रद्धापूर्वक सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कैलाश छंगाणी ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया और गरीबों असहायों को भोजन करवाया गया । पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल के सानिध्य में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में कृतज्ञजनों ने स्व.रामविलास की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके आर्दशों पर चलने का संकल्प लिया। रमजान मुगल ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. रामविलास पासवान राष्ट्र सेवा के समर्पित जननेता थे,उनका जीवन गरीबों दलितों और बेसहारों की सेवा के लिये समर्पित कर रखा था। वहीं प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने अपने संबोधन में कहा कि स्व.रामविलास पासवान ने अपने राजनीति जीवन में जात-पात एवं दलगत भावना से ऊपर उठकर कर काम किया और गरीब,वंचित एवं शोषित समाज के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी ने अपने संबोधन में कहा कि स्व.रामविलास पासवान सिर्फ एक व्यक्ति नहीं विचार है, जिसे आज के युवाओं को आत्मसात करना चाहिए। उनका आदर्श आज भी हम कार्यकर्ताओं के बीच जीवंत है। राजनीतिक रूप से दलित पिछड़ों में एकता कायम कर सामंती व्यवस्था से संघर्ष के नायक रामविलास पासवान को सादर नमन करते हैं। श्रद्धाजंलि सभा में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप तंवर,फकरूदीन,रवि ओझा,पुष्पादेवी,सुनिता देवी,नाजनीन बेगम,अन्नु देवी,मोहनी देवी,पार्वति देवी,सुशीला देवी,बरकत अली,सदीक अहमद,नासीर हुसैन,जाकीर हुसैन,तारीक अली,मजीद खोखर,फरमान अली समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व.रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित किये।