Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर के एडवोकेट मोहसिन समदानी के द्वारा ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार 7 वीं बार राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बेहतरीन प्रदर्शन कर बार एसोसिएशन बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर बीकानेर लौटने पर आज राजस्थान बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट कुलदीप कुमार शर्मा ने बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा की मौजूदगी में क्रिकेटर मोहसिन समदानी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि बुधवार को बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने मोहसिन समदानी का शॉल ओढ़ाकर एवं अध्यक्ष विवेक शर्मा ने माला पहना कर स्वागत किया। बता दे कि मोहसिन समदानी ने वकालत के साथ साथ क्रिकेट में अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर पूरे भारत में वकीलों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस दौरान सभापति कमलचंद सिपानी, संजय गौतम, राजपाल सिंह राठौड़, रामरतन गोदारा , ऋतुराज तंवर,Rajpal, हिमांशु गौतम,संजय खान, लक्ष्मण नायक, he.aram, ramratan, rituraj,himanshu, भंवर जनागल, संदीप स्वामी,निखिल भारद्वाज, अमित भारद्वाज, हसन राठौड़, हेमाराम जाखड़ , प्रियंका, नेहा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Author