
बीकानेर,सूरत मे आयोजित प्रवासी राजस्थान समिट मे सूरत सेवा समिति को राजस्थान मे गौ और पर्यावरण के अतुलीय सहयोग के लिए समानित किया, इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा के द्वारा समिति के रामेश्वर लाल तापड़िया और राम रतन भूतडा का राजस्थान मे गौ चर और पर्यावरण संरक्षण मे अतुलीय सहयोग के लिए विशेष सम्मान किया गया,ये सम्मान सूरत सेवा समिति को बीकानेर, जोधपुर, जेसलमेर, बड़मेर्, साँचोर आदि स्थानो पे लगभग 1 लाख बीघा जमीन पे सेवन घास उगाने, और लगभग 175 तालाब खुदवाने और 10 हजार से ज्यादा पेड़ लगाने के अकल्पनीय कार्य के लिए लगभग 50 करोड़ की धन राशि का विगत 10 सालों मे सहयोग किया गया, बीकानेर के लिए सूरत सेवा समिति द्वारा को ये सम्मान मिलना गर्व का विषय है,