Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक पद पर अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के समापन पर डॉ. गुंजन सोनी ने बीकानेर की जनता के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने भावुक स्वर में कहा, “मैं बीकानेर की जनता से मिले अपार प्यार और सहयोग का आजीवन ऋणी रहूंगा।” अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास के साथ-साथ चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पूर्व प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने डॉ सुरेंद्र वर्मा को बधाई देते हुए कहा की यह जिम्मेदारी आपके व्यापक अनुभव, समर्पण और नेतृत्व कौशल का सम्मान है। डॉ. सोनी ने कहा की कि डॉ. वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज नई ऊँचाइयों को छूएगा और चिकित्सा शिक्षा व सेवाओं में उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करेगा। आपके उज्ज्वल भविष्य और इस महत्वपूर्ण दायित्व के सफल निर्वहन के लिए मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।

Author