
बीकानेर,जयपुर, मंत्रालयिक निदेशालय के गठन, राजस्थान मंत्रालयिक सेवा का राज्यस्तरीय केडर घोषित करने तथा कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड – द्वितीय की शैक्षिक योग्यता स्नातक करते हुए ग्रेड पे संशोधन अविलंब करने के दो ज्ञापन आवासों पर जाकर हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल,भजनलाल शर्मा मुख्य मंत्री एवं दीया कुमारी उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम से दिये तथा शासन सचिवालय, जयपुर में सुधांश पंत, आईएएस मुख्यसचिव से मुलाकात कर दोनों ज्ञापन सौंपकर चर्चा की मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि मंत्रालयिक निदेशालय गठन की पत्रावली चल रही है, ग्रेड पे एवं योग्यता स्नातक के मांग पत्र को संज्ञान में लेते मामले को देखा जाएगा वार्ता में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि इस मामले में बीकानेर से जयपुर पैदल यात्रा भी की जा चुकी है।
उक्त दोनों मांग पत्र नवीन जैन वित्त सचिव के कार्यालय में भी दिये गये। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच, बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में मंत्रालयिक हितार्थ कार्यवाही सम्पन्न की ।