
बीकानेर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल भोग का आयोजन भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि एवं कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के प्रदेश सचिव श्रेयांस बैद द्वारा मां कालिका मंदिर में भोग लगाकर बाल भोग एवं इंडेन गैस के ताराचंद पारीक द्वारा बालिकाओं को फलाहार वितरण किया गया इस दौरान उन्हें भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड एवं प्रदेश में उपभोक्ता संरक्षण के तहत नेशनल कंज्यूमर हेल्प लाइन की जानकारी उपस्थित छात्राओं की प्रदान की ।
इस दौरान राजेश जांगिड़ प्रधानाचार्य, अध्यापिका सावित्री, राजेश गोदारा, संपतराम, राजीव चौधरी, उमेश कुमार, सीता देवी, महेश शर्मा ,रामलाल, हनुमान प्रसाद, गोविंद राम, देवीलाल, रेणु बलोनी, ईमीचंद इत्यादि उपस्थित रहे।