Trending Now

बीकानेर,मुख्यमंत्री राजस्थान सरकर के बजट घोषणा की अनुपालना में राजकीय डूंगर महाविद्यालय में दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को युवा साथी केंद्र का उद्घाटन प्रातः 11:30 बजे संपन्न होगा । उद्घाटन कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित के आतिथ्य एवं श्री हरगोविंद मित्तल,उप निदेशक रोजगार कार्यालय, दिनेश चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी एवं डॉ. चंद्र शेखर कच्छावा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा ।
यह केंद्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार का एक महत्वपूर्ण सार्थक पहल साबित होगा । केंद्र उन युवाओं के लिए विशेष उपयोगी होगा जो सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण , उद्यम प्रोत्साहन, प्रारंभिक वित्त सहायता, कौशल प्रशिक्षण, स्टार्टअप प्रारंभ करने इत्यादि में रुचि रखते हैं । पात्र युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या केंद्र पर आकर भी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं । ये सेवाएं केंद्र पर निशुल्क रहेगी ।

Author