Trending Now












रतनगढ. गांव गौरीसर में मंगलवार सुबह कार में सवार होकर आए चार लोगों ने पिस्तौल की नोक पर शराब ठेके से पौने दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए। घटना का पता चलने पर सीआई मनोज मूंड मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं लुटेरों ने एक अन्य ठेके पर भी वारदात की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। जानकारी के अनुसार चूरू की ओर से एक कार में सवार होकर चार लोग आए, जिनके हाथ में पिस्तौल व लोहे की राड़ थी। बदमाशोंं ने गांव सेहला में स्थित शराब ठेके पर लूट का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। उसके बाद वे गांव गोरीसर स्थित शराब ठेके पर पहुंचे, जहां पर शटर का ताला तोड़कर प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए, इसके बाद पीछे के गेट की कुंडी को तोड़कर ठेके के अंदर प्रवेश किया तथा सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर एक लाख 75 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाश ठेके में लगी एलईडी व सेल्समैन का मोबाइल फोन भी ले गए। वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। ठेका संचालक ने बताया कि ठेके में चालान के एक लाख 38 हजार रुपए और रखे हुए थे, जो सेल्समैन की सजगता से बच गए। सैल्समैन नरेन्द्रसिंह राजपूत निवासी चिराणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह दुकान के अन्दर सो गया था। दुकान के पीछे कमरे में स्टाफ के भवानीसिंह व भीखाराम सो रहे थे। मंगलवार सुबह 3.30 बजे दुकान का शटर तोडऩे की आवाज आई, जिस पर मेरी नींइ खुल गई व मेरे साथियों को आवाज लगाई। मगर उनके कमरे के बाहर कुण्डी लगा दी। पीछे दुकान के गेट की कुण्डी तोड़कर दो आदमी अन्दर आए और दो गेट के पास खड़े रहे। चारों के मुंह ढ़के हुए थे। उनके पास पिस्टल व सरिये थे। उन्होंने 27500 गल्ले में से अलमारी में से 1 लाख 50 हजार निकाल लिए। सीसीटीवी तोड़कर 100 मीटर दूर फेंक गए। सफेद रंग की स्वि ट कार में आए थे। पुलिस ने भादसं की धारा 458,392,34 में मामला दर्ज कर लिया है। जांच उप निरीक्षक गिरधारीसिंह करेंगे

Author