
बीकानेर,बीकानेर में आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर बीएल स्वामी की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कल कलक्ट्रेट घेराव के दौरान कांग्रेस नेताओ और पुलिस में हुई लाठीचार्ज व पत्थरबाजी के मामले में पुलिस की और से प्रदर्शनकारियो पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा व आईजी हेमंत शर्मा से मुलाकात कर दोषी चिकित्सक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच और लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार निर्देश लोगो को छोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। मेघवाल ने कहाकि हमारे कार्यकर्ताओ पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया,दूर दूर से लोगो को पकड़कर थाने में बंद कर दिया। ऐसे लोगो को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने कहाकि हमारा झगड़ा पुलिस से नहीं है। हमारी मांग चिकित्सक खिलाफ है। अगर प्रशासन और पुलिस चिकित्सक खिलाफ जांच करवाकर कार्रवाई करवा देता तो यह स्थिति नहीं बनती। वही उन्होंने कहाकि की थाने में भी कार्यकर्ताओ से मारपीट की गई है यह उचित नहीं है। जबरदस्ती लोगो को पीटा और उन्ही पर मामला दर्ज का लिया है ठीक नहीं है। उचित कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी