
बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर की कैंटीन में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की प्रेरणा से निर्मित ‘रोटरी जल मंदिर’ का लोकार्पण किया गया। यह जल मंदिर स्वर्गीय जितेन्द्र सिंह अहलूवालिया की स्मृति में उनके परिवार द्वारा बनवाया गया है। इस जल मंदिर में आधुनिक वाटर कूलर और प्यूरिफिकेशन सिस्टम के माध्यम से विद्यार्थियों और स्टाफ को स्वच्छ व ठंडे पेयजल की सुविधा मिलेगी।
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के सचिव इंजी विपिन लड्ढा ने बताया की लोकार्पण समारोह में कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सह प्रांतपाल रोटेरियन पंकज पारिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जल मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलगुरु गर्ग ने अहलूवालिया परिवार और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। उन्होंने रोटरी की सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन सदैव मानव सेवा की भावना से कार्य करता है।
रोटरी प्रांतपाल पंकज पारिक ने कहा कि रोटरी द्वारा जल, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य समाज को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने बीकानेर रॉयल्स क्लब की निरंतर सक्रियता की प्रशंसा की और कहा कि यह क्लब रोटरी की सेवा परंपरा को नए आयाम दे रहा है।
स्वर्गीय जितेन्द्र पाल सिंह अहलूवालिया के माता-पिता जसवीर सिंह और गुरदीप कौर ने इस अवसर पर सभी रोटेरियनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अपने प्रिय पुत्र की स्मृति में किए गए इस कार्य से उन्हें सच्चा संतोष मिला है। उन्होंने समाजहित में आगे भी ऐसे कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम में पूर्व सह प्रांतपाल राजेश बवेजा, डॉ मनोज कुड़ी, कोषाध्यक्ष जगदीश ओबेरॉय, पूर्व सचिव राजीव माथुर, हरजीत सिंह, डॉ शिशिर शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय से भू संपति अधिकारी प्रतिभा चौधरी तथा सुनीता चौधरी ने रोटरी द्वारा निरंतर सेवा कार्यों की सराहना की। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी रोटरी और अहलूवालिया परिवार के इस सेवा कार्य के लिए आभार प्रकट किया.