Trending Now












बीकानेर। जान पहचान के चलते पैसे उधार देने और उसी के द्वारा झुठे मुकदमें करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में रानी बाजार निवासी धीरज अरोड़ा ने लाडनू निवासी दीनदयाल माली,मुरली माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के घर रानी बाजार की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी आरोपियों से पुरानी जान पहचान है और एक दूसरे को भती भांति जानते है। जिसके चलते आरोपियों को किसी कारणवश पैसे की जरूरत थी। जिस पर परिवादी ने भरोसा किया और करीब साढ़े पांच लाख रूपए उधार दे दिए। कई बार तकादा किया लेकिन आरोपियों ने उसे पैसे नहीं दिए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके घर से 4 हस्ताक्षर किए हुए चैक ले गए और पैसे हड़पने के उद्देश्य से परिवादी के घर से चोरी किए गए चैकों को दुर्विनियोग किया। आरेापियों ने चैक का गलत उपयोग करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और परिवादी के खिलाफ झुठे मुकदमें दर्ज करवा दिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author