
बीकानेर, बच्चों को 11 से जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले नियमित टीकाकरण के माइक्रोप्लान को लेकर डब्ल्यूएचओ बीकानेर व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यशाला व समीक्षा बैठक स्थानीय होटल सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में खंड बीकानेर, नोखा, पांचू व बीकानेर शहरी क्षेत्र के ब्लॉक सीएमओ एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों का आमुखीकरण किया गया तथा प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि कार्यशाला में नियमित्त टीकाकरण के सुदृढ़ माइक्रो प्लान के अलावा एईएफआई व वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज सर्विलेंस हेतु की जाने वाली कार्यवाही तथा फॉलोअप को गंभीरता से लिए जाने पर विशेष जोर दिया गया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान में नए जुड़े क्षेत्र, ढाणियों व कच्ची बस्तियों को शत प्रतिशत कवर करने के निर्देश दिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुरोध तिवारी ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लिए सुदृढ़ माइक्रो प्लान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा टीकाकरण सत्र आयोजन से पहले यू विन सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन सत्र क्रिएट करने के बारे में आमुखीकरण किया गया।