
बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को वैद्य मघाराम कॉलोनी में गोकुल धाम के सामने बनने वाली रोड का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में इस सड़क के निर्माण पर 19.47 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने और इनके नवीनीकरण के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इसमें निगम, पीडब्ल्यूडी और बीडीए की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने सभी स्वीकृत कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों का इतिहास रचा है। आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ बीकानेर को बीडीए की सौगात सरकार के वर्तमान कार्यकाल में मिली है। जिला अस्पताल की सुविधाओं में लगाता इजाफा हो रहा है। नए आरोग्य आयुष्मान केंद्र खुले हैं। पानी की नई टंकियां बन रही हैं।
इस दौरान जे पी व्यास, जोगेंद्र शर्मा लक्ष्मण व्यास, चोरूलाल सुथार, किशन चौधरी, दिनेश चौहान, कमल सांखला, जुगल आचार्य, प्रदीप उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता विमल गहलोत आदि मौजूद रहे।