Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की तर्ज पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर के अध्यक्ष मनीष लांबा के कार्यकाल में स्वर्णकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का तृतीय चरण सोमवार को 51 तीर्थ यात्रियों के साथ शुरु हुआ। यात्रा मैनेजमेंट कमेटी सदस्य मदन लावट शिवकमल जोड़ा ने बताया कि सोमवार को बुजुर्ग दंपतियों एवं सेवादारों के साथ 51 सदस्य दल लग्जरी स्लीपर बस से दोपहर 4 बजे करणी माता मंदिर नोखा रोड़ से रवाना हुआ। यात्रा के मीडिया संयोजक एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि समाज हित में धार्मिक भावनाएं स्थापित करने के उद्देश्य से स्वर्णकार समाज के किसी भी अध्यक्ष के कार्यकाल में पहली बार बारहमासी तीर्थ यात्रा की शुरुआत जून में की गई थी। जिसके तृतीय चरण के लिए सभी तीर्थ यात्रियों का करणी माता मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। इस दौरान जोधपुर में पदस्थापित तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने करणी माता के जयघोष के साथ राजेंद्र लांबा, रमेश कुमार लांबा,रामदेव लावट, श्रवण कुकरा, जयकिशन सोनी, रामकिशन सोनी, सुशीला देवी लांबा आदि ने बस को मां करणी की ध्वजा दिखाकर रवाना किया। यात्रा प्रभारी अशोक डांवर ने बताया कि इस 3 दिवसीय यात्रा के दौरान यात्रियों की सेवा के लिए बतौर सेवादार कार्यकर्ता साथ रहेंगे। जहां सभी यात्रियों को गंगा स्नान के साथ ही हरिद्वार के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। यात्रा की रवानगी पर बस ड्राइवर रणवीर सिंह, सीताराम डांवर, बजरंग डांवर,रामचंद्र जोड़ा, बाबूलाल लावट,लीला देवी भूटन, सुंदर देवी डांवर, दुर्गा देवी डांवर, लगन डांवर, भगवती डांवर, वर्षा कड़ेल सहित सभी यात्रियों ने यात्रा की भव्यता को लेकर अध्यक्ष मनीष लांबा का आभार जताया।

Author