
बीकानेर-सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर पवनपूरी स्थित शनि मंदिर के पास स्थित कच्ची बस्ती में दीपावली केलिए कपड़े वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी विमल भोजक ने कहा कि भगवान की आराधना करने के लिए भगवान की सेवा करने का पहला माध्यम है ऐसे सच्चे लोग जो प्रभु की रहमत पर ही अपनी जिंदगी बिताते है और सही मायनों में नारायण बसते ही यहां है इसलिए हर त्योहार पर फाउंडेशन अपना धर्म निभाता है और निभाता रहेगा
नितिन वत्सस ने कहा कि परोपकार को ध्येय में रखकर और निस्वार्थ भावना से किया गया कार्य आपको उच्चतम फल प्रदान करता है
भावुक पल बाल मन
एक छोटे बच्चे को जब उसके लिए कपड़े दिए तो उसकी नजर अंदर पड़ी एक साड़ी पर थी अपने कपड़े नहीं लेकर बच्चे ने कहा कि ये रख लो मुझे वो साड़ी दो वो साड़ी मुझे अपनी मां के लिए चाहिए*
सचिव जितेंद्र भोजक ने कहा कि जरूरतमंद और आश्रित लोगों की सेवा करना ही पुण्य का मार्ग है और त्यौहारों के अवसर पर तो यह नेक कार्य कारण चाहिए इस अवसर पर सरोज देवी, निशा,खुश भोजक,राहुल, सुधीर, साथ रहे