Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,महाजन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में विश्व सारथी ट्रस्ट के संस्थापक पंकज ओझा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

युवाओं में जोश – विकसित भारत का संकल्प

पंकज ओझा ने कहा कि आने वाला भारत केवल आर्थिक शक्ति ही नहीं बल्कि ज्ञान, तकनीक और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी वैश्विक केंद्र बनेगा।
• “हर युवा नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने।”
• भारत की प्रगति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी ही निर्णायक होगी।

 

विकास की नई राह – राइजिंग राजस्थान

ओझा ने कहा कि राजस्थान में कृषि, पर्यटन, ऊर्जा, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
• “यदि युवा नवाचार और परिश्रम से आगे बढ़ें तो राजस्थान ‘राइजिंग राजस्थान’ के रूप में पूरे देश का नेतृत्व करेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेशों के 40 से अधिक देशों और भारत के बड़े महानगरों में जाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों को राजस्थान आने का निमंत्रण दिया है।
“अब इन कंपनियों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और राजस्थान के युवाओं को व्यापक स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा।

लोकतंत्र की मजबूती – युवाओं की जिम्मेदारी

लोकतंत्र पर विचार रखते हुए ओझा बोले –
• “लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब युवा अपनी जिम्मेदारी समझें, सामाजिक सरोकारों में भाग लें और रचनात्मक राजनीति को अपनाएँ।”
• “युवा संवाद बदलाव की पहली सीढ़ी है और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।

अन्य वक्ताओं के विचार
• प्रभुदयाल सारस्वत : “तकनीक व शिक्षा से सम्पन्न युवा यदि सही दिशा में अपनी ऊर्जा लगाएँ तो ग्रामीण से शहरी क्षेत्र तक विकास की नई धारा प्रवाहित हो सकती है।”
• कोजुराम सारस्वत : “संगठित होकर कार्य करने से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है। युवाओं को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”
• महिपाल सारस्वत : “भारत का लोकतंत्र युवाओं की भागीदारी से ही जीवंत और मजबूत होता है। युवाओं को दर्शक नहीं, बल्कि सक्रिय सहभागी बनना होगा।”

कार्यक्रम की झलक
• बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति।
• संवाद और विचार-विमर्श से वातावरण में उत्साह और जोश का संचार।
• ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग को नई दिशा व प्रेरणा मिली।

विकास ओझा ने बताया कार्यक्रम में महाजन उपसरपंच श्यामलाल देरासरी पुर्व सरपंच हरीराम बनाणी ओमप्रकाश ओझा, शिव भगवान कायल, बजरंग लाल लखोटिया, बिशम्बर दयाल बोहरा, गोवर्धन कायल, रामकुमार ओझा, भैराराम सारस्वत, बीरबल सारस्वत, दिनेश सारस्वत, मदनदास स्वामी, लक्ष्मीनारायण ओझा, कमल संस्कर्ता, मनोज पंडा, गोवर्धन स्वामी, दीनदयाल स्वामी, राजेंद्र ओझा, रामकुमार आचार्य, जगदीश बिहाणी, दीनबंधु राठी, मोहन पंडा, शिवदयाल शर्मा, बंशीधर ओझा, गौरीशंकर ओझा, श्रवण कायल, गणेश रांकावत, मनीराम गुरावा, भवानीशंकर सारस्वत, ओमप्रकाश सारस्वत, सूर्यप्रकाश सारस्वत, निरंजन सोनी, पूनमचंद गुर्जर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बाद इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई, जिसमें भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पचारिया, जिला महामंत्री कैलाश विश्नोई, दिलीप सिंह आडसर, महेंद्र ढाका, भवानी पाईवाल , पूर्व प्रधान शिवरतन शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, पवन स्वामी का मंडल अध्यक्ष सावन पुरोहित द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

Author