Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 14 वर्षीय बालक वर्ग मुक्केबाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपदड़ा (अजमेर) में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आई टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के मुक्केबाज़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 13 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। बीकानेर टीम के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल, अनुशासन और जज़्बे से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से गौरव सिंह शेखावत और जयवर्धन सिंह बिदावत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतते हुए बीकानेर के मुक्केबाजी इतिहास में नई उपलब्धि दर्ज की। वहीं राजेन्द्र सिंह, तनुष और हिमांग राठौड़ ने भी अपने-अपने वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किए। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से टीम को कुल 13 अंक प्राप्त हुए, जिसके बल पर बीकानेर ने समग्र रूप से तीसरा स्थान सुरक्षित किया।

बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन, रणनीति और निरंतर मेहनत का ही परिणाम है कि जिले के मुक्केबाज़ों ने राज्य स्तर पर यह सराहनीय सफलता हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने न केवल अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि खेल भावना और अनुशासन का भी उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।

इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों में हर्ष की लहर है। बीकानेर जिला मुक्केबाजी संघ एवं खेल विभाग ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।

बीकानेर के इन युवा मुक्केबाज़ों की यह सफलता निश्चित रूप से जिले में मुक्केबाजी के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी तथा अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी टीम के साथ रितेश कुमार और अशोक राम रहें

Author