
बीकानेर,सचिन पायलट बीकानेर पहुंचे,स्व.रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुचे,परिजनों से की मुलाकात किया शोक प्रकट,विधायक सुशीला डूडी सहित डूडी के परिजनों से की मुलाकात इस दौरान सचिन पायलट ने रामेश्वर डूडी को याद करते हुए कहा-राजस्थान और कांग्रेस को नुकसान हुआ लंबे समय तक डूडी जी ने और मैंने साथ काम किया है,हम दोनों ने मिलकर बीजेपी का सामना किया, हमेशा किसानों की आवाज़ बने,उनके जाने से कांग्रेस और मुझे बहुत नुक़सान हुआ,उनके कम उम्र में जाने से बहुत दुख है। वही सचिन पायलट ने जयपुर की एसएमएस हॉस्पिटल की घटना पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल राजधानी में,जिस भरसो के साथ लोग जाते है वहा ऐसा हादसा होना बड़ा दुख वाली बात,अब सरकार को तह तक जाना होगा,किसकी गलती है कौन ज़िम्मेदार है,इसकी जाँच होनी चाहिए,कभी कोफ़ सिरप पीकर बीमार हो रहे,कभी ऐसी घटनाएं हो रही,परिजन ने रात को पहले हो सजग किया लेकिन उस पर काम नहीं हुआ,मेरी संवेदना उनके साथ जिनकी मौत हुई। साथ ही सचिन पायलट ने बिहार चुनाव पर बोलते हुवे कहा-हमारा गठबंधन चुनाव के लिए तैयार है,20 साल से नीतीश कुमार सीएम बने हुए अलग अलग गंठबंधन से,अब लोग बदलाव चाहते है,बदलाव की आहत गाव गाव तक जा चुकी है, बेहतर सरकार हमारा गठबंधन देने के लिए तैयार है,हम मिलकर बिहार को नई दिशा देने के लिए तैयार है,डबल इंजन के बावजूद काम नहीं हो पा रहा,राहुल गांधी ने यात्रा निकाली,जिस तरह लोग पहुचे है ऐसे में लोग बदलाव चाहते है और होगा भी इस चुनाव में और हम मिल कर सरकार बनाएंगे।