Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सोमवार को पुनरासर धाम में शरद पूर्णिमा का भव्य मेला आयोजित होता। इस अवसर पर दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आता है। पूर्णिमा की चाँदनी रात में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता। इसके उपरांत बाबा को खीर का भोग अर्पित कर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता।
श्री पुनरासर नवयुवक मंडल के विष्णु व्यास ने जानकारी दी कि शाम 8 बजे सायं आरती के बाद बीकानेर के राजेद्र व्यास, बुलाकी दास व्यास, महेंद्र चुरा, फलोदी के पवन जी के द्वारा भक्तिमय भजन संध्या प्रस्तुति दी जाएगी
शरद पूर्णिमा की इस पावन बेला पर भक्त चाँदनी रात में बाबा के दरबार में जुटेंगे, जहाँ भक्ति, सजावट और भजन की गूंज पूरे वातावरण को आलोकित करेगी। मेले में श्रद्धालुओं के बीच एकता, उत्साह और उमंग का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। यह जानकारी कमल रंगा ने दी है

Author