Trending Now












बीकानेर,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की राजस्थान से लगी सीमा पर पाकिस्तान की और से नाको टेरिरिज्म की नापाक हरकतों से मुकाबले के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआइजी सेक्टर में बटालियनों की जिम्मेदारी का पुनर्निर्धारण किया गया है। खाजूवाला बटालियन के मौजूदा क्षेत्र को बीकानेर बटालियन की निगरानी में दिया गया है। अभी बीकानेर बटालियन रिजर्व में रहती थी। अनूपगढ़ बटालियन को श्रीगंगानगर सेक्टर में देने के बाद इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।अब बीकानेर सेक्टर में बीएसएफ पहले से ज्यादा मजबूती से निगरानी रख पाएगी। सीमा पार से तस्करी और घुसपैठ को विफल करने के साथ ही सीमा क्षेत्र के सौंपे गए.50 किलोमीटर क्षेत्र में बीएसएफ अपनी गश्त बढ़ा पाएगी। पंजाब में सीमापार से तस्करी पर सख्ती करने के बाद बीते एक दशक में तस्करों ने राजस्थान सीमा की ओर आना शुरू कर दिया था। खासकर श्रीगंगानगर सेक्टर के श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर और अनूपगढ़ बटालियन क्षेत्र में तस्करी की नापाक हरकते होने लगी। ऐसे में बीएसएफ ने कुछ साल पहले श्रीगंगानगर सेक्टर को मजबूत करते हुए रायसिंहनगर बटालियन को श्रीगंगानगर सेक्टर में शिफ्ट कर दिया था।

तंत्र को किया मजबूत

बीकानेर सेक्टर में अनूपगढ़, खाजूवाला और सतराना बटालियन रह गई। अब कुछ समय से तस्करों ने बीकानेर सेक्टर की सीमा में घुसपैठ और तस्करी करनी शुरू कर दी। इसके बाद अनूपगढ़ बटालियन को श्रीगंगानगर को और देने के साथ ही खाजूवाला का क्षेत्र बीकानेर •बटालियन को सौंपकर अपने तंत्र को मजबूत किया है।

हेरोइन तस्करी के बाद पड़ी जरूरत

गत जून में बीकानेर सेक्टर में 300 करोड़ रुपए की हेरोइन की सीमा पार से आई खेप पकड़ में आने के बाद बीएसएफ ने इस क्षेत्र को और मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित किया। ऐसे में बीकानेर सेक्टर के डेढ़ सौ किलोमीटर क्षेत्र में एक बटालियन बढ़ाकर चार करने की आवश्यकता जताई गई।

खाजूवाला की जगह बीकानेर

खाजूवाला तैनात बटालियन को एक दर्जन से अधिक सीमा चौकियों की जिम्मेदारी बीकानेर बटालियन के पास है। जबकि खाजूवाला बटालियन के पास खाजूवाला उपखण्ड के सामने के पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी है। जो पहले सतराना बटालियन के क्षेत्र में आती थी। सतराना का क्षेत्र अनूपगढ़ बटालियन वाला हो गया है। जबकि अनूपगढ़ अब श्रीगंगानगर सेक्टर में चली गई है।

कोहरे में ज्यादा सतर्क

बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और तस्करी की समस्या बढ़ गई है सर्दियों के मौसम में कोहरा छाने पर गस्ती जवान को ज्यादा दूरी तक देखने में दिक्कत आती है बीएसएफ हर साल ऑपरेशन सर्द हवा चलाकर गश्त बढ़ा देती है।

बटालियन में 15 चौकी

सीमा पर फिलहाल 12 से 15 चौकियों पर एक बटालियन तैनात है। करीब चार-पाच किलोमीटर के क्षेत्र में सीमा पर चौकियों के जवान गश्त और निगरानी करते हैं। चौकियों में पुरुष जवानों के साथ महिला जवान भी तैनात है। जिससे किसी भी संदिग्ध महिला की भी तलाशी आदि लेने में कोई परेशानी नहीं हो। बीकानेर के करीब 150 किलोमीटर लम्बे बॉर्डर पर अब खाजूवाला, सतराना और बीकानेर घुसपैठ और तस्करी की समस्या बढ़ रिजर्व बटालियन को तैनात किया गई है। सर्दियों के मौसम में कोहरा गया है।

Author