
बीकानेर,गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के अभिनव आयाम “सार्थक संगत” की पांचवीं कड़ी का आयोजन 12 अक्टूबर 2025, रविवार को ब्यावर में होगा। ब्यावर स्थित गीता रिसोर्ट में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाली इस अभिनव कार्यशाला में प्राईवेट स्कूल्स के विभिन्न संगठनों के लीडर्स एवं क्रिएटिव स्कूल डायरेक्टर्स संभागित्व करेंगे। सार्थक संगत के प्रणेता गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक इस कार्यशाला में अवकाश एवं टी सी के अधिकारों पर वृहद चर्चा परिचर्चा की जाएगी। आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट में वृद्धि हेतु एवं कोचिंग एक्ट के सही क्रियान्वयन हेतु भी मंथन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सार्थक नवाचार करते हुए कार्यशाला में स्कूल ग्रोथ पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। संगठनों के परस्पर समन्वय एवं संगठनों तथा विद्यालयों में समन्वय विषयों पर पैनल डिस्कशन किए जाएंगे। कार्यशाला के दौरान एक खुला सत्र का आयोजन प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत सभी संभागियों को अपनी राय एवं सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इस सत्र में संभागियों की वाजिब जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। कार्यशाला में संभागित्व करने वाले सभी संभागियों के मान – सम्मान के साथ सार्थक संगत का समापन होगा। जून 2024 से बीकानेर से शुरू हुई इस अभिनव पहल के शानदार सार्थक परिणाम निकल कर आए हैं। इस पहल के प्रणेता गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक संगत लिमिटेड बौद्धिक वर्ग के लिए शुरू की गई थी। हर संगत में संभागियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ब्यावर की संगत को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि ब्यावर में आयोज्य सार्थक संगत के लिए संभागियों की संख्या 100 की बजाय 150 करने का निर्णय आज ब्यावर में हुई मिटिंग में लिया गया है।