Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शब्दमय रंग संस्थान कला साहित्य संगम के साथ कला श्रृंखला -2 में बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरि गोपाल सनू हर्ष के निर्देशन में किया गया। संस्थान में बीकानेर ख्यात नाम कवि, साहित्यकार, लेखक संजय आचार्य “वरुण” की कविता “क्यू सखे गिला करें”, वाचन के साथ साथ उनकी कविता के शब्दों को रंगो में संयोजन कर चित्रकार राम कुमार भादाणी ने अपने केनवास पर रंगो व कुंची के द्वारा कविता वाचन को सुनते हुवे पेंटिंग बनाई गई जिसमे एक्रेलिक रंगो का प्रयोग किया गया।
संस्थान के चित्रकार धर्मा स्वामी ने बताया कि शब्दमय रंग संस्थान में प्रति सप्ताह बीकानेर के अनेक कवियों की कविताओं के साथ चित्रों का संयोजन किया जाएगा। आए हुए अतिथियों का संस्थान के चित्रकार गणेश रंगा ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

Author