
बीकानेर,राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बेरोजगार ड्रॉपआउट युवाओं के लिए रोजगार आधारित कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। समर्थ योजना के तहत विभिन्न कोर्सेज में निशुल्क के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवासीय कोर्स में युवाओं के रहने एवं खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
जिला कौशल समन्वयक विवेक शर्मा ने बताया कि इनमें पूजक अर्चक का गैर आवासीय शिविर गोगागेट स्थित गायत्री मंदिर, हैल्थ क्षेत्र में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (आवासीय) मोमासर, ग्राफिक डिजाइनर एवं मेकअप आर्टिस्ट पुरानी गिन्नाणी तथा किसान ड्रोन ऑपरेटर, ग्राम कालू, श्रीडूंगरगढ़, में संचालित होगा। अधिक जानकारी चौपड़ा कटला स्थित निगम कार्यालय में संपर्क किया जा सकेगा।