Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती तपोमूर्ति मुनिश्री कमलकुमार जी के पावन सान्निध्य में आज सुबह 10 बजे तेरापंथ भवन गंगाशहर में ज्ञानशाला का आयोजन किया गया। इस ज्ञानशाला में अच्छी संख्या में ज्ञानार्थियों (विद्यार्थियों) की उपस्थिति दर्ज की गई।

स्मृति विकास के गुर सिखाए गए
गंगाशहर ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका सुनीता डोसी ने बताया कि अखिल भारतीय महिला मंडल की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता रांका ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने ज्ञानार्थियों को स्मृति विकास के छोटे-छोटे गुर (टिप्स) सिखाए और रोचक प्रश्नों के माध्यम से उन्हें निरंतर स्वयं का विकास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर, ज्ञानार्थी दीपंकर छाजेड़ के ज्ञान की परीक्षा ली गई और जब उन्हें “नमोत्थुणं” सुनाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे सबके सामने सुनाया। ज्ञानशाला गंगाशहर की ओर से कविता चोपड़ा ने ममता रांका को महिला मंडल की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर बधाई भी प्रेषित की।

ज्ञानशाला प्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि ज्ञानशाला के इस आयोजन को सफल बनाने में ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं, तेयुप गंगाशहर के कार्यकर्ताओं देवेन्द्र डागा, रजनीश गोलछा, ऋषभ लालानी और तेरापंथ किशोर मंडल की ओर से लक्ष्य पुगलिया की सक्रिय भागीदारी रही। तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा संचालित यह ज्ञानशाला बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में कार्यरत है।

Author