
बीकानेर,बीकानेर के पी बी एम हॉस्पिटल के रक्तकोष में आज थैलीसीमिया सोसायटी बीकानेर द्वारा थैलीसीमिया गर्षित बच्चों की सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रक्तदाताओं द्वारा 100 यूनिट से ज्यादा स्वेच्छट रक्तदान किया गया । सोसायटी के तरुण गहलोत ने बताया कि थैलीसीमिया सोसायटी पिछले 15 सालो से रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। सभी रक्त दाता अपने स्वेच्छा से थैलीसीमिया पीड़ित बचो के लिए किया जाता है।