Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,रविवार सुबह टीम ऑवर फॉर नेशन और शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसायटी ने संयुक्त रूप से शास्त्री नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। टीम ने सड़क किनारे जमा एक ट्रॉली कचरा हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया। स्थानीय नागरिकों की भागीदारी और उत्साह ने इस अभियान को विशेष ऊर्जा दी।

अभियान के दौरान टीम ने यह भी देखा कि मेडिकल कॉलेज, बीकानेर परिसर में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम पिछले कई वर्षों से अनुपयोगी पड़ा है। भवन में कचरा भरा हुआ है, फर्नीचर खराब हो चुका है और शास्त्री नगर की ओर जाने वाला मार्ग झाड़ियों से ढका हुआ है।
टीम ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस सुंदर स्थान और सुलभ पार्किंग वाले भवन का शीघ्र उपयोग प्रारंभ किया जाए ताकि सार्वजनिक धन का सदुपयोग हो सके और यह परिसर पुनः सक्रिय बन सके।

आज के सफाई अभियान में भाग लेने वालों में –
सीए वसीम रज़ा, माणक व्यास, मोह. हसन, डॉ. फारूक, डॉ. विशाल मलिक, महेंद्र तिवारी, वंदना शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, भवानी सिंह राजपुरोहित, रामहंस मीणा, बसंत, अरुण चम, ईशान शर्मा, शालिनी शर्मा (सचिव – शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसायटी), मनीष तंवर, ऋचा उपाध्याय, जोसेफ मैथ्यू और सुरेश गुप्ता शामिल रहे।

Author