
बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय बीज परियोजना के तहत तैयार रबी फसलों के बीजों का बिक्री मूल्य जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय बीज परियोजना के प्रभारी ए के शर्मा ने बताया कि कमेटी द्वारा दी गई अनुशंसा के आधार पर रबी फसलों के बीजों की बिक्री दर तय की गई है । इनमें सरसों, चना, गेहूं, मेथी, जीरा तारामीरा तथा जौ के बीजों की दरें शामिल है। कोई भी व्यक्ति इसके लिए एनएसपी में संपर्क कर निर्धारित की गई दरों पर बीज खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरसों के ट्रूथफुल लेबल्ड सीड हेतु 160 रुपए प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड के लिए 175 रुपए तथा फाउंडेशन सीड के लिए 180 रुपए प्रति किलो की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार चने के बीज हेतु ट्रूथफुल लेबल्ड सीड के लिए 85 रुपए प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड के लिए 90 तथा फाउंडेशन सीड के लिए 100 प्रति किलो की दर निर्धारित की गई है। गेहूं के ट्रुथफुल लेबल्ड सीड की दर 38 रुपए प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड की कीमत 40 रुपए प्रति किलो तथा फाउंडेशन सीड की कीमत 45 रुपए प्रति किलो निर्धारित की गई है। इसी प्रकार जौ के ट्रूथफुल लेबल्ड सीड 35 रुपए प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड 38 रुपए प्रति किलो तथा फाउंडेशन सीड 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेथी के ट्रूथफुल लेबल्ड सीड 125 रुपए प्रति किलो तथा जीरे के ट्रूथफुल लेबल्ड सीड 400 रुपए प्रति किलो के दर से उपलब्ध रहेंगे । इसी प्रकार तारामीरा के ट्रूथफुल लेबल्ड सीड 100 रुपए प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड 110 रुपए तथा फाउंडेशन सीड 120 रुपए प्रति किलो के भाव से उपलब्ध रहेंगे।